Followers

Thursday, June 16, 2011

COMMERCE STUDENTS BRING LAURELS FOR BBK


आठ छात्राओं ने नेट पास की
जागरण प्रतिनिधि, अमृतसर : बीबीके डीएवी कालेज की आठ छात्राओं ने यूजीसी द्वारा आयोजित की गई नेट की परीक्षा पास की। कालेज की प्रिंसिपल डा. नीलम कामरा ने बताया कि परीक्षा पास करने वाली सभी छात्राएं कामर्स व बिजनेस मैनेजमेंट विभाग की हैं। कालेज की अमनप्रीत कौर, दीपिका विज, नीतिका भंडारी, ऋतु हांडा ने नेट क्वालिफाई कर जूनियर रिसर्च फैलोशिप हासिल की तथा शिल्पा भाटिया, हिना ढिल्लों, रीतिका शर्मा व प्रिया शर्मा ने नेट की परीक्षा पास की है। प्रिंसिपल डा. नीलम कामरा ने इन छात्राओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर कालेज की प्रो. एके धीर, डा. नीरू चढ्डा, डा. नीतू बाला, डा. अंजना बेदी, हरप्रीत कौर दोसांझ, डा. श्वेता कपूर उपस्थित थे।

No comments: